Site iconSite icon MaazaBharat

Ahmedabad Plane Crash : Air India प्लेन क्रैश में 100 की मौत! विमान में ब्रिटेन के 53 नागरिक थे |

Ahmedabad Plane CrashAhmedabad Plane Crash

**EDS: COMBO PHOTO**Ahmedabad: In this combo of images, a London-bound Air India plane crashes moments after taking off from the Ahmedabad airport, Thursday, June 12, 2025. (PTI Photo)(PTI06_12_2025_000081B)

Ahmedabad Plane Crash एयर इंडिया का बोइंग 787 प्लेन क्रैश हो गया है जानकारी के मुताबिक प्लेन क्रैश के वक्त एयर इंडिया की फ्लाइट में करीब 242 यात्री सवार थे इस प्लेन हादसे में मौजूद यात्रियों की अब लिस्ट जारी कर दी गई है आंकड़ों के मुताबिक इस प्लेन क्रैश में सबसे ज्यादा भारतीय नागरिक सवार थे क्रैश के दौरान प्लेन में 169 इंडियंस थे एक यात्री कनाडा का था 53 ब्रिटिश यात्री थे और सात पुर्तगाल के नागरिक थे इसी बीच गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी प्लेन में सवार इसकी पुष्टि हो चुकी है [संगीत]

Air India Plane Crash

इस वक्त की एक बहुत बड़ी खबर आपको बता देते हैं गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया है यह प्लेन लंदन जा रहा था अहमदाबाद से और इससे आप अंदाजा लगा लीजिए कि इसमें कितना फ्यूल होगा कितना नुकसान हुआ होगा अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 247 लोगों के सवार होने की खबर है इसकी पुष्टि अभी हुई है Air इंडिया ने इस पर अपना पहला बयान दे दिया है Air इंडिया ने बताया है कि यह प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था लेकिन इसमें एयर इंडिया ने यह भी कहा है कि अभी किसी भी इंफॉर्मेशन को देना उनके लिए पॉसिबल नहीं है लेकिन जो भी इंफॉर्मेशन होगी वो एयर इंडिया के द्वारा जल्द ही शेयर की जाएगी फिलहाल इस पर जो भी अपडेट है एबीपी लाइव लगातार आपके साथ शेयर करता रहेगा|

PM Modi on Ahmedabad Plane Crash

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी पोस्ट किया गया है दी ट्रेजडी इन अहमदाबाद हैज़ स्टंट एंड सैडेंट अस इट इज़ हार्ट ब्रेकिंग बियन्ड वर्ड्स इन दिस सैड आर माय थॉट्स आर विद एवरीवन अफेक्टेड बाइट हैव बीन इन टच विथ मिनिस्टर्स एंड अथॉरिटीज़ हु आर वर्किंग टू असिस्ट दोज़ अफेक्टेड यानी कि प्रधानमंत्री सभी लोगों से संपर्क में हैं मंत्रालय से और सभी अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं जो हादसा हुआ है वो बहुत ही दुखद है स्टंट एंड सैडेंडनेस बहुत ही दुखद है इट इज़ हार्ट ब्रेकिंग बिय्ड वर्ड्स इन दिस सैड आर यानी कि दुख की इस घड़ी में जितने भी लोगों ने अपनों को खोया है जितने भी लोगों इस हादसे से पीड़ित हैं उन सभी के साथ मेरी संवेदनाएं है

Yogi Adityanath on Ahmedabad plane crash

जब मैं आ रहा था मैंने देखा कि एक दुखद घटना अहमदाबाद में घटित हुई है अहमदाबाद में एक प्लेन क्रेश हुआ है बताते हैं अहमदाबाद से वह लंदन के लिए जा रहा था और उसमें कुछ इस दुर्घटना के कारण प्लेन क्रेश होने के नाते बहुत सारे यात्रियों को अपनी जान गवानी पड़ी है ईश्वर से मैं सबकी सुरक्षा की सुरक्षित रहने की कामना करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस प्रकार की किसी भी प्रकार के हादसे से हम जनहानि को बचा सके इस दुखद घटना के लिए मेरी सभी जितने भी पीड़ित परिवार हैं उन सबके प्रति हमारी संवेदना है मैं एक बार फिर से आप सब के प्रति अपनी मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं |

Exit mobile version