Airtel Network Issue
Airtel Network Issue : क्या आपका Airtel भी कल शाम से बंद था? क्या आप सोच रहे थे कि फोन खराब हो गया या फिर सिम डेड हो गई है? तो चिंता मत करो। आप अकेले नहीं थे। पूरे देश में Airtel यूज़र्स ने कल रात एक मैसिव नेटवर्क आउटरेच फेस किया। एंड यही सेम चीज हमें ट्यूसडे को भी देखने के लिए मिली। तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है।
मंडे इवनिंग को लगभग 7:00 बजे से लेकर रात तक Airtel यूजर ने मोबाइल नेटवर्क और ब्रॉडपैंड सर्विसेज में मेजर इशू रिपोर्ट किए। Twitter, Instagram और डाउन डिटक्टर जैसे प्लेटफार्म पर लोगों ने फ्लड कर दिया कंप्लेंट्स का। यानी कि आप यह लगा लीजिए कि Airtel का नेटवर्क इतना ज्यादा डाउन हो गया था कि उससे लोग नेट तो दूर की बात है। कॉल भी नहीं कर पा रहे थे। किसी का काम रुक गया, किसी का ऑनलाइन क्लास रुक गया और कुछ लोग तो बस मीम्स बनाने लग गए। एक यूजर ने लिखा, Airtel ज्यादा ही फास्ट हो गया। डायरेक्ट डिस्कनेक्ट कर दिया। Airtel ने तुरंत एक स्टेटमेंट दिया कि कुछ टेक्निकल ग्लिच की वजह से यह इशू हुआ है और उनकी टीम तुरंत लग गई थी प्रॉब्लम को फिक्स करने में। लेट नाइट तक काफी एरियाज में नेटवर्क वापस आ गया था। Airtel वी रिग्रेट द इनक्वीनियंस कॉस्ट सर्विस आर बीइंग रिस्टोर्ड। तो Airtel network issue ऑफिशियल स्टेटमेंट आया था। यह आउटरेज सिर्फ एक सिटी टक लिमिटेड नहीं था। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में लोग अफेक्टेड थे। डाउन डिटक्टर पर रिपोर्ट्स 25,000 से ज्यादा तक पहुंच गई थी। तो दोस्तों, यह एक रिमाइंडर है कि हम कितने डिपेंडेंट हो गए हैं इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क के ऊपर। एक छोटी सी आउटरेच से लाइफ रुक सी जाती है, लेकिन Airtel ने काफी जल्दी रिस्पांस दिया जो एप्रिशिएट करना चाहिए हम सभी लोगों को।
Airtel Network Issue today
दोस्तों अभी जो हाल फिलहाल में खबर आ रही है वो ये आ रही है कि मंडे को तो डाउन हुआ ही Airtel बट अब आज के दिन ट्यूसडे को भी ऑलमोस्ट बहुत सारी सिटीज के अंदर Airtel network issue today जो है वो डाउन हो चुका है। आप कॉल करने जा रहे हो या फिर आप कुछ भी कर रहे हो अपने सिम के साथ उसका नेटवर्क यूज कर रहे हो या फिर कॉल कर रहे हो तो आपका कुछ भी नहीं चल रहा है। ट्यूसडे इवनिंग अराउंड 7:00 बजे से Airtel यूजर ने चेन्नई, कोयंबटूर एंड हैदराबाद, केरला और इवन बेंगलुरु तक मेजर नेटवर्क इशू रिपोर्ट किया। कोई कॉल नहीं कर पा रहा, कोई या फिर मोबाइल डाटा यूज़ नहीं कर पा रहा। मतलब सभी का सभी बिल्कुल ठप पड़ गया था Airtel का। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्पेशली Twitter पर यानी कि एक्स पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कॉल ड्रॉप्स, कॉल नॉट कनेक्टिंग और नेटवर्क मिसिंग जैसे कंप्लेंट्स भर गए। एक यूजर ने लिखा Airtel डाटा तो दिया पर मां से भी बात नहीं करने दिया। डाउन डिटक्टर के डाटा के हिसाब से रात 9:00 बजे तक लगभग 8400 आउटरच रिपोर्ट्स आई। ज्यादा इंपैक्ट साउथ इंडिया में था। हैदराबाद, चेन्नई, मदुराई, बेंगलुरु जैसे शहरों में। एंड टोटल अगर रिपोर्ट्स की बात करें तो गाइज़ 8400 से ज्यादा रिपोर्ट्स यहां पे लोगों ने कर दी थी Airtel को नेटवर्क को लेके। मेजर आउटेज ज्यादातर अब जो आउटेज देखा गया था वो साउथ इंडिया के अंदर देखा गया था। Airtel ने कंफर्म किया कि तमिलनाडु में नेटवर्क इश्यूज थे और केरला के कुछ एरियाज में भी उन्होंने कहा कि इशू फिक्स किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई डिटेल्ड ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। हर बार जब ऐसे आउटेज होते हैं एक चीज समझ में आती है हम कितने डिपेंड हो गए हैं। जैसे कि मैंने अभी आपको इस वीडियो के स्टार्टिंग में बताया कि हम कितने ज्यादा डिपेंड हो गए हैं अपने नेटवर्क और अपने बिल्कुल ही फोनों के ऊपर कि अगर यह जरा से भी देर के लिए हमारे लाइफ से आउट होते हैं तो हम बिल्कुल ही बौखला से जाते हैं। सिर्फ 2 घंटे का आउटेज और काफी लोग काम, क्लासेस और कॉल से कट ऑफ हो जाते हैं। अगर आप भी Airtel यूजर हो, क्या आपने कल यह नेटवर्क इशू फेस किया? नीचे कमेंट करके जरूर बताना|