Site iconSite icon MaazaBharat

Virat Kohli Retirement : इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया|

Virat Kohli Retirement : इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया|

Virat kohli retired from test cricket :

विराट कोहली ने आधिकारिक रूप से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से साझा किया। उन्होंने बताया कि 14 वर्षों की यात्रा में टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें कई महत्वपूर्ण पाठ सिखाए हैं और यह उनके लिए एक भावुक अनुभव रहा है। कोहली ने अपने करियर के दौरान 9230 रन बनाए और 30 सेंचुरीज़ लगाईं, लेकिन हाल के फॉर्म में गिरावट के कारण उनके सन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं। बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने आज अपने निर्णय की पुष्टि की। उनके इस निर्णय पर कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है और अब भारतीय क्रिकेट टीम को नए कप्तान की तलाश करनी होगी।

Did Virat kohli Retired From Test Cricket

भारत के टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली की सेवानिवृत्ति सोमवार को कई लोगों के लिए चौंकाने वाली थी। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए, यह आश्चर्य की बात नहीं थी क्योंकि पूर्व भारतीय ओपनर पिछले कुछ दिनों से इस मामले में तेजी से सक्रिय थे। यह ध्यान देने योग्य है कि कोहली की टेस्ट सेवानिवृत्ति तब हुई जब रिपोर्ट आई कि पूर्व भारतीय कप्तान अगले महीने इंग्लैंड की उड़ान में नहीं जाना चाहते।

ऑफ़िशियल और विराट कोहली ने टेस्ट फ़ॉर्मेट से सन्यास ले लिया है और यह Instagram पोस्ट के ज़रिए बताया है उन्होंने और कल जब हम यह वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे कल मीडिया सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि उन्होंने सन्यास लेने का मन बनाया है लेकिन BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने को कहा है और आज खुद विराट कोहली ने यह इंस्टा पोस्ट किया और ऐलान किया कि वह टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास ले रहे हैं। बताइए ज़रा भारतीय कप्तान वह अह रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली भी बाहर। बिलकुल। और यह जैसा पहले ही हम लोग चर्चा भी कर रहे थे इस बारे में कि विराट कोहली सन्यास की घोषणा कर सकते हैं क्योंकि जिस तरह से अब टीम अनाउंस होनी है इंग्लैंड दौरे के लिए 23 24 को टीम अनाउंस हो सकती है और टीम एक BCCI जैसा पता चल रहा था कि सूत्रों से कि वो एक नए कप्तान और नए इस पे नजर बनाई हुई है। तो विराट कोहली का जो पिछला फॉर्म रहा है वो एक बहुत ज्यादा खास नहीं रहा है। तो इसके कारण एक अटकलें लगाई जा रही थी कि ये विराट कोहली का लास्ट दौरा हो चुका है कंप्लीट।

Virat Kohli Announces Retirement by Posting Instagram Video

अब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में हमें नहीं दिखेंगे। और आज जो है ऑफिशियली उन्होंने अनाउंस किया। दरअसल विराट कोहली कह रहे हैं कि जो बैगी ब्लू है वो जो कैप जो टेस्ट क्रिकेट में इंडियन क्रिकेट टीम पहनती है वो जैसे हर टीम अपना ऑस्ट्रेलिया का बैगी ग्रीन है। इंडिया का बैगी ब्लू है। तो वो बैगी ब्लू वो एक प्राइड होता है। आपने देखा होगा अभी रोहित शर्मा ने जब अनाउंस किया तो उन्होंने भी अपने कैप को रख के अनाउंस किया। दैट मींस फॉर द बैगी ब्लू। इतना इंपॉर्टेंट है। तो वो कैप जो उन्होंने पहना उसके बारे में बता रहे हैं कि 14 साल हो गए जब पहली बार मैंने इस कैप को पहना और उसके बाद उन्होंने लिखा है कि सच बोलूं तो मुझे कभी लगा नहीं था कि जो ये जर्नी होगी मेरी इस फॉर्मेट में वो मुझे इस तरह से शेप करेगी जो मेरे लाइफ को मेरे करियर को इस इतना शेप करेगी। हम्। इसने मुझे टेस्ट किया। टेस्ट क्रिकेट क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में आपको बहुत लंबे फॉर्मेट में खेलना होता है। तो इसने मुझे टेस्ट किया। उसके बाद मुझे लेसंस ऐसे दिए जो मैं पूरे जीवन भर जो अपने साथ लेके जाने वाला हूं और मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। देयर इज़ समथिंग डीपली पर्सनल अबाउट प्लेइंग इन वाइट्स। कि ये उन्होंने कह रहे हैं कि वाइट्स में खेलना जो ये टेस्ट क्रिकेट का जो ड्रेस होता है वाइट्स इसमें खेलना उससे कुछ पर्सनल कनेक्शन है मेरा। और ये जो आप लगातार पांच दिनों तक खेलते हो लॉन्ग डेज क्वाइट ग्राइंड मतलब थकते हो आप उस तरह से अपने आप हर दिन उठ के आते हो और लगातार अपने आप को परफॉर्म करते हो आपको एक दिन में 50 ओवर नहीं खेलना होता 90- 90 ओवर का एक दिन का खेल होता है तो इतना आपको टफ दौर से गुजरना पड़ता है वो और जो स्मॉल मोमेंट्स हैं जो इस बीच में आते हैं मतलब एक विकेट या कुछ भी जो स्मॉल मोमेंट्स आते हैं वो उसने मुझे इसके साथ हमेशा के लिए जोड़कर रखा और फिर उन्होंने लिखा है कि जैसे ही मैं इस फॉर्मेट से अलविदा कह रहा हूं यह मेरे लिए आसान नहीं था। वो मान रहे हैं कि यह उनके लिए डिसीजन लेना बहुत आसान नहीं था। बट अब ये सही लग रहा है। सही क्यों लग रहा है? क्योंकि वो फिटनेस और वो चीजें क्योंकि हम देख रहे हैं लगातार टी20 फॉर्मेट्स वो अलविदा कह चुके हैं। वन डे क्रिकेट है जिसमें वो हमें देखेंगे। तो वो बता रहे हैं कि कितना मुश्किल डिसीजन होता है एक प्लेयर के लिए। यह डिसाइड करना कि हमें अब रिटायरमेंट लेना है। फिर उसके बाद उन्होंने कहा है कि कि जो मुझसे हो सकता था जितना मैं अपने तरफ से कोशिश कर सकता था मैंने कोशिश की और अपने देश के लिए अपने टीम के लिए अपना 100% दिया और उसने मुझे वापस उतना दिया प्यार जो सम्मान जो भी चीज है जो मुझे उम्मीद थी इससे वो सब मुझे मिला। अब मैं एक ग्रेटट्यूड के साथ यानी कि उस भावना के साथ जा रहा हूं कि मुझे मैं अपने आप से बहुत खुश हूं कि जो मैंने पाया जो मुझे अचीव मैंने अचीव किया इस फॉर्मेट में या जो मैंने अपने देश के लिए करना चाहता था वो मैं किया हूं और आज मैं इससे बहुत भरा हुआ हूं भावुक हूं और जो पीपल जो लोग यहां पे जो जिन्होंने इस फील्ड को मेरे साथ शेयर किया जो टीम के प्लेयर्स उनके कलीग्स के हां और हर एक सिंगल पर्सन जिन्होंने मदद किया जो टीम स्टाफ्स होते हैं जो सब क्योंकि आप टेस्ट क्रिकेट में बहुत ग्राइंड करना पड़ता है। बहुत मेहनत लगती है। तो वह उन सबको लेकर के उन्होंने धन्यवाद किया है। सबको ग्रेटट्यूड दिए और कहा है कि आई विल ऑलवेज लुक बैट एट टेस्ट करियर विद अ स्माइल।

मतलब वो जो अचीव करना चाहते थे। कई लोग इस चीज को कह रहे थे 10,000 रन उनके पूरे नहीं हो पाए। 9230 रन है प्रिसाइज़ली अगर मैं बताऊं तो टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के। तो, विराट कोहली का जो करियर रहा है, वह टेस्ट क्रिकेट में कई चीज़ों से भरा रहा है। वह एक ऐसे प्लेयर रहे जो आकर के उन्होंने डबल सेंचुरीज़ लगाई। फिर ऑस्ट्रेलिया में जाकर के जब सचिन तेंदुलकर के बाद जब यह उम्मीद नहीं की जाती थी कि कोई आकर के कैसे अब खेलेगा क्योंकि इंडिया टीम में तो वो काम उन्होंने किया लगातार। वहां पे उनको किंग का दर्जा वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिला। तभी कहा तभी से कहा जाने लगा। विराट कोहली ऐसे भी इंडिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले हैं। Instagram पे 271 मिलियन फॉलोवर्स हैं |

तो बहुत ज्यादा प्रेम और ऐसा नहीं कि सिर्फ इंडिया से ऑल ओवर वर्ल्ड पूरे वर्ल्ड में अगर इन मतलब इंडियन क्रिकेट को एक नई पहचान देने वाले या एक वो इमेज देने वाले कि वो जो बेस्ट क्रिकेट और इन ऑल द फॉर्मेट्स लोग हमेशा चर्चा करेंगे इस चीज की कि ऑल द फॉर्मेट्स भले ही कई सारे रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जो इस फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम नहीं है। लेकिन इसके बावजूद जो टेस्ट करियर उनका रहा है वो बहुत ही शानदार रहा है। और अगर आप मैं ओवरऑल एवरेज की बात करूं तो 123 मैच में उन्होंने 9230 रन बनाए हैं और इसमें उन्होंने 30 सेंचुरीज लगाई हैं जो अपने आप में दर्शाता है कि विराट कोहली किस कदर के खिलाड़ी हैं और किस कितने महान है। खास करके जो मैंने पिछली बार भी बोला था कि पोस्ट पोस्ट कोविड एरा जो है वो विराट कोहली का बहुत अच्छा नहीं रहा था। उसमें उनका जो एवरेज था वो डाउन हो गया था। इसके कारण से वो लगातार एक स्ट्रगल करते नजर आ रहे थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे में जब एक ही तरीके से वो चार बार जब एक मैच में आप आउट होते हो तो कई बार आपक अंदर वो सवाल आने लगता है क्या ये समय आ गया है उस समय मुझे याद है कि एक इंटरव्यू मैंने पढ़ा था अह जो इंडिया के पहले कोच भी रह चुके हैं 2007 में तो वो ग्रेक चैप्पल उन्होंने कहा था कि कब यह पता चलता है कि किसी प्लेयर का यह समय आ गया है। तो उन्होंने कहा था कि देखिए जब आप जाओ और आपको लगे कि ये अब मुझसे नहीं हो पाएगा। एक प्लेयर से ज्यादा कोई नहीं जानता है। एक प्लेयर को पता होता है और जैसा अ- अभी खबरों से पता चल रहा है कि विराट कोहली पहले ही मन बना चुके थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्होंने डिसाइड कर लिया था कि हम इस फॉर्मेट में अब आगे नहीं खेलेंगे। अच्छा तो अब आखिरी वह टेस्ट मैच याद दिला दीजिए और वह पारी याद दिला दीजिए दर्शकों को क्योंकि अह हमेशा होता है कि उस मैच के तुरंत बाद अनाउंस किया जाता है उसका जैसा रिजल्ट आता है वो कौन सा मैच था? कौन सी पारी थी? क्या रिकॉर्ड था विराट के नाम उसमें? देखिए लास्ट मैच में तो खास बहुत ज्यादा रिकॉर्ड नहीं बना पाए। सिडनी में वो मैच हुआ था और सिडनी टेस्ट में। लेकिन जो उससे पहले पर्थ में जब ये हम लगातार तीन मैच हार के न्यूजीलैंड से गए थे और उसके बाद बहुत आलोचना हो रही थी । कप्तान रोहित शर्मा उसमें नहीं जा पाए थे। फादर बनने वाले थे तो वह नहीं गए थे। तो उस मैच में पर्थ में वहां पे कई सेंचुरीज आई थी हमारे यहां से। यशस्वी जायसवाल ने एक सेंचुरी मारी थी और एक विराट कोहली ने मारी थी और वो उनकी अंतिम सेंचुरी है जो 30थ सेंचुरी है और वो पर्थ में ही आई थी। ऑस्ट्रेलिया में ही आई थी और ऑस्ट्रेलिया में इसलिए उनको किंग कहा जाता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। आप एडिलेट टेस्ट याद कर लीजिए। वो पारियां मतलब जिनको लोग याद करने वाले 2018 के जो बीजीटी दौरे हैं वो बहुत स्पेशल इनिंग्स उनके बैट से निकले थे। उसमें चेतेश्वर पुजारा ने भी बहुत अच्छा खेल दिखाया था। लेकिन विराट कोहली ने जो एज अ लीडर एज अ कैप्टन अपने आप को और टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जब भी बात होगी तो उनकी कैप्टेंसी की बात होगी। उनकी जब विदेशी धरती पर जब भी उनकी कैप्टेंसी में खेले हैं अह तो करीब कितने 16 मैच हम लोग जीते हैं। हां बिलकुल और नहीं ओवरऑल मैचज़ वह थोड़ा आंकड़ा देखना पड़ेगा एग्जैक्ट आंकड़ा कितना है। लेकिन अगर हम बात करें रिकॉर्ड्स की कि हम जब बाहर जाते हैं तो हमारा रिकॉर्ड क्या है? तो उसमें विराट कोहली के समय में हमारा रिकॉर्ड सबसे बढ़िया है। मतलब ओवरऑल टेस्ट कैप्टेंसी में अगर रिकॉर्ड की बात की जाए तो हमारे विराट कोहली जैसा रिकॉर्ड किसी का नहीं है। ना वो धोनी का रहा ना वो रोहित शर्मा का रहा। क्योंकि टेस्ट कैप्टेन्सी में जो परसेंटेज विनिंग परसेंटेज है वो सबसे ज्यादा विराट कोहली के दौरे में रहा और हमने उस समय पहली बार 2018 इसलिए स्पेशल है क्योंकि बीजीटी दौरे में हम पहली बार वहां से ट्रॉफी जीत के आए थे और वो बिलीव जीत के आए थे कि हम ऑस्ट्रेलिया में आके ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं और ये पिछले कई साल से कोई और टीम कर ही नहीं सकी है जो इंडिया ने किया था और वो विराट कोहली के अंडर किया था।

तो विराट का टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान और उनको खूब शुभकामनाएं उनके आगे के करियर और भविष्य के लिए। साथ ही साथ अब नजरें इस बात पर होंगी कि कौन वो खिलाड़ी है जो इस जगह को फिल करेगा। क्योंकि जब पहले जब बात होती थी सचिन तेंदुलकर की फिर कहा जाता था कोई अल्टरनेट नहीं है लेकिन हर बार हमें मिले हैं लोग और ऐसे ही विराट कोहली भी उनमें से एक थे और आगे भी ऐसे लोग बिल्कुल बिल्कुल क्योंकि ये अभी आप देखो कई सारे यंग प्लेयर्स हैं जो बहुत अच्छा कर रहे हैं और अभी कुछ नाम भी आ रहे हैं क्योंकि अब इंग्लैंड दौरे पे रोहित शर्मा ने अनाउंस कर दिया विराट कोहली अनाउंस कर दिया तो अब मतलब आप सोचो पिछले लास्ट दो कैप्टन जो पिछले आठ साल से ये कैप्टन रहे हैं दोनों तो ये दोनों के अंडर ही टीम खेली है। आप देखोगे अगर पूरी बीजीटी को याद करो या फिर न्यूजीलैंड दौरे को याद करो तो रोहित शर्मा कैप्टन थे। लेकिन बीच-बीच में वो इनपुट्स विराट कोहली के इनपुट्स वो बहुत इंपॉर्टेंट होते थे। वो जाकर के बताते थे कई चीजों को लेकर के। तो आप ये समझो कि अब दो मेन पिलर्स जो टेस्ट क्रिकेट के इंडियन

टेस्ट क्रिकेट के रहे हैं वो अब नहीं होंगे। और ये डिसीजन इसलिए भी समझ आता है क्योंकि अब आप नए एक साइकिल में शुरू करने जा रहे हो। क्योंकि अब 2000 जो ये साइकिल था 2025 वाला वो कंप्लीट हो गया है क्योंकि अब वो बस फाइनल बचा है। अब इंडिया एक नई साइकिल में इंग्लैंड दौरे से 20 जून से जो शुरू होने वाला है उसमें शुरू करेगा। तो अब वो नए कैप्टन पे बहुत दबाव होने वाला है क्योंकि आपको पूरी टीम को मैनेज करना है और सब कुछ अब एक्सपीरियंस ये कई नाम है बट जो सबसे आगे नाम आ रहा है वो शुभमन गिल का आ रहा है और हमने देखा है

हालांकि एक चीज है शुभमन गिल को अपने जो बाहर एशिया के बाहर के रिकॉर्ड है उस पर थोड़ा काम करने की जरूरत है क्योंकि विराट कोहली के शू में फिट करना यह बहुत मुश्किल काम है और वो फिट करने के लिए उनको बहुत मेहनत करनी होगी और यह काम किसी के लिए भी करने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी क्योंकि ऐसे प्लेयर्स बहुत यूनिक होते जो हर फॉर्मेट में आकर के रूल करते हैं गेम को और डोमिनेट करते हैं। लेकिन हमें उम्मीद है कि हमारी ही टीम इंडिया से ही कोई ऐसा खिलाड़ी है जो एक अपनी अलग लकीर खींचेगा और फिर जो है उसके नाम की भी चर्चा कर रहे होंगे हम किसी वीडियो में। तो आप दर्शकों का क्या कहना है विराट कोहली के इस निर्णय पर, इस फैसले पर जो कि उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने का किया है।

Exit mobile version